• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. IT ministry pulls up Wikipedia for showcasing Arshdeep Singh as Khalistani player
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (12:03 IST)

अर्शदीप को खालिस्तान का खिलाड़ी बताने पर विकिपीडिया को मिली IT मंत्रालय से फटकार

अर्शदीप को खालिस्तान का खिलाड़ी बताने पर विकिपीडिया को मिली IT मंत्रालय से फटकार - IT ministry pulls up Wikipedia for showcasing Arshdeep Singh as Khalistani player
नई दिल्ली: केन्द्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अर्शदीप सिंह मामले में विकिपीडिया वेबसाइट पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि भारत में काम कर रही कोई भी वेबसाइट झूठी सूचना फैलाने और भावनाएं भड़काने की अनुमति नहीं दे सकती।

श्री चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “ भारत में सक्रिय कोई भी मध्यस्थ इस प्रकार की गलत सूचना और उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाने और जानबूझकर किए गए प्रयासों की अनुमति नहीं दे सकता है। यह सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की हमारी सरकार की अपेक्षा का उल्लंघन करता है। ”
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गये मैच में अर्शदीप सिंह एक कैच पकड़ने से चूक गये थे, जिसके बाद उनके विकिपीडिया पेज पर उन्हें 'खालिस्तान' का खिलाड़ी लिख दिया गया, हालांकि यह सूचना बाद में हटा ली गयी। विकिपीडिया एक निशुल्क वेबसाइट है, जिस पर कोई भी उपयोगकर्ता सूचना संपादित कर सकता है।

श्री चंद्रशेखर ने इस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसके अनुसार अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर यह सूचना पाकिस्तान से संपादित की गयी थी।

अहम मौके पर आसिफ अली का कैच छोड़ा था अर्शदीप ने

रविवार को भारत के खिलाफ 182 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान को तीन ओवर में 33 रन चाहिये थे। रवि बिश्नोई ने 18वें ओवर में तीन वाइड डालने के बावजूद सिर्फ सात रन दिये, लेकिन इस ओवर में अर्शदीप सिंह से आसिफ़ अली का एक कैच छूट गया जो भारत के लिये महंगा साबित हुआ। आसिफ उस समय शून्य के स्कोर पर खेल रहे थे, और आगे चलकर उन्होंने आठ गेंदों पर 16 रन की पारी खेली।

अंतिम ओवर में भले ही अपनी भूल सुधारकर अर्शदीप सिंह ने आसिफ को पगबाधा कर दिया हो लेकिन उसके बाद पाकिस्तान को 2 गेंदो में सिर्फ 2 रन चाहिए थे। आसिफ आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये, जिसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिलायी।

अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन यह किफायती गेंदबाजी उनको विलेन बनाने से नहीं रोक पाई।यही कारण रहा कि ट्विटर पर उनकी अच्छी खासी ट्रोलिंग हुई।हालांकि इसके बावजूद कई भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा कि अर्शदीप की ट्रोलिंग नहीं होनी चाहिए क्योंकि कोई भी जानबूझ कर कैच नहीं छोड़ता है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, 130 करोड़ लोगों को एक साथ आना होगा, भारत को नंबर 1 बनाना है (Live Updates)