1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

बच्चों के लिए इंटरैक्टिव वेबसाइट लांच

दिल्ली
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद करने तथा उनमें सामाजिक कौशल एवं सामान्य ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से चक्कल डॉट कॉम नामक वेबसाइट शुरू की गई है।

कल शाम यहाँ इस वेबसाइट का उद्‍घाटन किया गया। यह वेबवाइट विकसित करने वाली शिक्षाविद् एवं काउंसलर चित्रा अवस्थी ने बताया कि यह वेबसाइट 10 से 15 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।

उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट अनेक बाल अधिकार संगठनों को एक मंच पर लाने और बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए एकजुट होकर काम करने का भी अवसर प्रदान करेगी।

इस वेबसाइट की ब्रांड एम्बेसडर कलर्स टीवी पर प्रसारित रियलिटी शो 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ' की बाल कलाकार सलोनी को बनाया गया है। सलोनी ने इस मौके पर अपने अंदाज में चुटकुले सुनाकर वहाँ उपस्थित लोगों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया।