- प्रस्तुति : डॉ. मनस्वी श्रीविद्यालंकार(क्रियाओं की जानकारी सहित) NDND श्रीकृष्ण व्रत-पूजनकर्ता जन्माष्टमी के दिन या जिस भी दिन पूजन करना चाहें, स्नान करके कोरे अथवा धुले हुए शुद्ध वस्त्र पहनें, माथे पर तिलक लगाएँ और शुभ मुहूर्त में पूजन शुरू करें। इस हेतु शुभ आसन पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुँह करके श्रीकृष्ण भगवान का पूजन करें। अपनी जानकारी हेतु पूजन शुरू करने के पूर्व प्रस्तुत पद्धति एक बार जरूर पढ़ लें।पवित्रकरण :बाएँ हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ की अनामिका से निम्न मंत्र बोलते हुए अपने ऊपर एवं पूजन सामग्री पर जल छिड़कें-ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा ।यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यंतरः शुचिः ॥पुनः पुण्डरीकाक्षं, पुनः पुण्डरीकाक्षं, पुनः पुण्डरीकाक्षं ।आसन :निम्न मंत्र से अपने आसन पर उपरोक्त तरह से जल छिड़कें-ॐ पृथ्वी त्वया घता लोका देवि त्वं विष्णुना धृता ।त्वं च धारय मां देवि पवित्रं कुरु च आसनम् ॥आचमन :इसके बाद दाहिने हाथ में जल लेकर तीन बार आचमन करें व तीन बार कहें-1. ॐ केशवाय नमः स्वाहा,2. ॐ नारायणाय नमः स्वाहा,3. माधवाय नमः स्वाहा ।यह बोलकर हाथ धो लें-ॐ गोविन्दाय नमः हस्तं प्रक्षालयामि ।दीपक :दीपक प्रज्वलित करें एवं हाथ धोकर दीपक का पुष्प एवं कुंकु से पूजन करें-भो दीप देवरुपस्त्वं कर्मसाक्षी ह्यविन्घकृत ।यावत्कर्मसमाप्तिः स्यात तावत्वं सुस्थिर भव ॥(पूजन कर प्रणाम करें)स्वस्ति-वाचन :निम्न मंगल मंत्र बोलें-ॐ स्वस्ति न इंद्रो वृद्धश्रवाः स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः ।स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्ट्टनेमिः स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥द्यौः शांतिः अंतरिक्षगुं शांतिः पृथिवी शांतिरापःशांतिरोषधयः शांतिः। वनस्पतयः शांतिर्विश्वे देवाःशांतिर्ब्रह्म शांतिः सर्वगुं शांतिः शांतिरेव शांति सामा शांतिरेधि। यतो यतः समिहसे ततो नो अभयं कुरु ।शंन्नः कुरु प्राजाभ्यो अभयं नः पशुभ्यः। सुशांतिर्भवतु ॥ॐ सिद्धि बुद्धि सहिताय श्री मन्ममहागणाधिपतये नमः ॥