ध्वज हासिल करने के बाद लंदन में जश्न
लंदन में आज लगभग 40 हजार लोगों ने बीजिंग में मेयर बोरिस जॉनसन को ओलिम्पिक ध्वज सौंपे जाने का जश्न मनाया जो 2012 ओलिम्पिक का मेजबान है। जानसन मंगलवार को ध्वज लेकर लंदन लौटेंगे और सितंबर में पैरालंपिक खेलों के खत्म होने के बाद इन दोनों ध्वजों को सिटी हॉल के बाहर फहराएँगे।लंदन में रानी के निवास बकिंघम पैलेस के बाहर हजारों लोगों ने झंडे फहराते हुए विविध संगीत के बीच जश्न मनाया।इस दौरान मैकफ्लाई विल यंग द फीलिंग और रॉयल एयर फोर्स की एयरोबेटिक्स टीम फ्लाई पास्ट करते हुआ दर्शकों का मनोरंजन किया।जश्न के दौरान ब्रिटेन के ओलिम्पियन भी मौजूद थे, जिसमें डेम मैरी पीटर्स रोजर ब्लैक सैली गन्नेल और शेरोन डेविस शामिल है। लंदन 2012 में तीसरी ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनेगा।