बॉलीवुड की किस अभिनेत्री का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है? निश्चित ही खूबसूरत चेहरों के बीच से यह ढूंढ़ना मुश्किल काम है, लेकिन साल में कई हिट देने वाली दीपिका पादुकोन यहां बाजी मार गईं। उन्होंने 40 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। इस कैटेगरी में कोई भी अभिनेत्री इनके आसपास भी नहीं दिखाई दी।
कैटरीना कैफ इस श्रेणी में 19.56 फीसदी वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं तो देसी गर्ल सोनाक्षी सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं। इन्हें 18.62 फीसदी लोगों ने पसंद किया। करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। कंगना इस श्रेणी में अंतिम पायदान पर रहीं।