शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 5 अप्रैल 2008 (19:57 IST)

पूर्वोत्तर में पत्रकारों को सुरक्षा देने की माँग

पूर्वोत्तर पत्रकार सुरक्षा माँग
पूर्वोत्तर मीडिया मंच ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर में मीडियाकर्मियों को उग्रवादियों द्वारा हिंसा का शिकार बनाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने की माँग की है।

पत्र में मीडियाकर्मियों ने कहा है कि पत्रकारों को इस क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्भीकता से निर्वाह करने की सजा बार-बार दी जाती रही है। उन्होंने कहा कि अगर मीडियाकर्मियों को समुचित सुरक्षा नहीं दी गई तो उनके लिए इस क्षेत्र में तटस्थता के साथ काम करना मुश्किल हो जाएगा।