अक्षय तृतीया 2018 : क्या खरीदें, क्या दान करें
अक्षय तृतीया के दिन करेंगे इन चीजों का दान तो मां लक्ष्मी देंगी मनचाहा वरदान
अक्षय तृतीया अत्यंत शुभ तिथि मानी जाती है। बैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। 18 अप्रैल 2018 को अक्षय तृतीया पूरे देश में मनाई जाएगी। इस दिन शादी का भी बहुत ही शुभ मुहूर्त होता है। अक्षय तृतीया पर कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा साल भर बनी रहती है।
अक्षय तृतीया का महाशुभ योग 18 अप्रैल को सुबह 4:47 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 3:03 बजे तक रहेगा।
दान : इस दिन ठंडी चीजें जैसे जल से भरे घड़े, कुल्हड़, सकोरे, पंखे, खड़ाऊं, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि का दान करना बहुत ही उत्तम माना जाता है।
खरीदी : इस दिन भाग्योदय के लिए आप सोना, चांदी, मिट्टी के पात्र, रेशमी वस्त्र, साड़ी,शकर, चावल, हल्दी, मखाने, फूल का पौधा, शंख और मोरपंख खरीद सकते हैं। शंख मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बहुत प्रिय है। अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं तो इन्हें लक्ष्मी पूजा में रखने के बाद ही तिजोरी में रखें।