रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, Semi final, Virat Kohli
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2015 (18:16 IST)

लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे

लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे - World cup 2015, Semi final, Virat Kohli
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप में भारतीय टीम को खिताब के दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा से खुद पर यकीन था जिससे आलोचकों को हैरान करने में मदद मिली।
 
कोहली ने दिए इंटरव्यू में कहा ,‘ ईमानदारी से कहूं तो ज्यादा लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। हमने कई लोगों को हैरान किया है, लेकिन खुद हैरान नहीं हैं।’ उन्होंने कहा ,‘हमें पता था कि हममें क्षमता है, प्रतिभा है और जुनून भी जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाबी मिलती है।’ कोहली ने कहा ,‘हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। यदि हम इसी तरह खेलते रहे तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’

भारत को 26 मार्च को  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है और कोहली को इस जीत की अहमियत का इल्म है। उन्होंने कहा,‘विश्व कप जीतकर लौटना वाकई बड़ी उपलब्धि होगी,खासकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं से।’
 
विश्व कप से पहले त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में भारत एक भी मैच जीत नहीं सका था। कोहली ने स्वीकार किया कि लंबे दौरे पर उस टूर्नामेंट की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा,‘त्रिकोणीय श्रृंखला की जरूरत नहीं थी। हम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर थे लिहाजा हमें उसकी उपयोगिता समझ में नहीं आई।’ उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला और विश्व कप के बीच में टीम को समझ में आया कि नए सिरे से शुरूआत करने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उसी समय गेंदबाजों को लगा कि विश्व कप के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा और उससे हमें मदद मिली। हमने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर सिर्फ सकारात्मक बातों को लिया और नए सिरे से शुरूआत की।