पाकिस्तान ने भारत को ऑस्ट्रेलिया से निपटने का क्लू दिया
- वेबदुनिया डेस्क
भारत को 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भिड़ना है। भारत के लिए यह बड़ा सवाल है कि शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया टीम को किस तरह हराया जाए। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने का प्लान होगा ही, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में भी कुछ ऐसा हुआ था, जो भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है।
वहाब रियाज़ और एहसान आदिल के साथ सोहेल खान ने जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान किया, वह भारत के लिए महत्वपूर्ण टिप्स हो सकता है। वहाब के एक पूरे स्पैल से शेन वॉटसन और स्टीवन स्मिथ बैकफुट पर नजर आए। वॉटसन तो वहाब की शार्ट पिच गेंद के जाल में फंस भी गए थे, लेकिन राहत अली ने उनका आसान कैच टपका दिया।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव अगर शॉर्ट गेंदें करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोका जा सकता है। शमी और यादव अच्छी गति से गेंद फेंकने की कला जानते हैं और अगर वे अपनी गेंदबाजी में शॉर्ट गेंदों का सही मिश्रण करें तो ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ कामयाब हो सकते हैं।
पाकिस्तान टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गई, लेकिन शुरुआती ओवरों में उसने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। यह हथकंडा भारतीय गेंदबाजों के लिए भी कारगर साबित हो सकता है। हालांकि धोनी के लिए यह तरकीब नई नहीं है। ग्रुप मैच में क्रिस गेल के लिए धोनी ने यही रणनीति बनाई थी और शमी ने गेल को सस्ते में पैवेलियन भेज दिया था।