सेमीफाइनल मुकाबला : भारत की जीत पर क्या बताया 'चाणक्य 2' ने!
वर्ल्ड कप 2015 में दो मैच और बचे हैं। इसके बाद चैंपियन का फैसला हो जाएगा। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को देखते हुए लोगों को लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और इस बार चोकर्स के दाग को हटा देगी, लेकिन न्यूजीलैंड टीम को मैच जीतने की भविष्यवाणी जो की गई थी, वह सच साबित हुई। वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच में जिस तरह से ऑक्टोपस पॉल बाबा अपनी भविष्यवाणियों से चर्चित हुए थे, उसी तरह वर्ल्ड कप मैचों की भविष्यवाणी एक मछली कर रही है। दरअसल, यह भविष्यवाणी चाणक्य-2 नाम की एक मछली ने की थी। एक तमिल न्यूज चैनल के मुताबिक चेन्नई में चाणक्य-2 के नाम वाली मछली ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम की जीत की भविष्यवाणी की थी। इससे पहले के भी सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चाणक्य-2 नाम की इस मछली ने जिस टीम की भविष्यवाणी की, उसी टीम ने जीत हासिल की।
कई क्रिकेट प्रेमियों का यह मानना है कि अगर यह मछली दूसरे सेमीफाइनल के विनर्स का नाम दिन में बता देती तो इस पर विश्वास करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती, ठीक उसी तरह यह मछली भी विश्व कप फुटबॉल में भविष्यवाणी करने वाले ऑक्टोपस पॉल बाबा की तरह विश्वविख्यात हो जाती।
हालांकि ये क्रिकेटप्रेमी अभी भी यह मानकर चल रहे हैं कि 'चाणक्य-2' बुधवार रात को जरूर भविष्यवाणी करेगी, जो सही साबित होगी। जैसे-जैसे चाणक्य-2 के बारे में सोशल मीडिया व टीवी से लोगों को जानकारी मिली तो इसे देखने वालों का तांता लग गया।