भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीब वाकिया हुआ जब भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ के कारण आउट हुए।
दरअसल हुआ यूं कि पारी के 37वें ओवर में मिचेल स्टॉर्क की तेज़ गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर निकल रही थी। रहाणे ने थर्डमैन की ओर खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे चूक गए। गेंद विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के दस्तानों में समा गई। विकेट कीपर सहित किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपील नहीं की। तभी स्मिथ कप्तान माइकल क्लार्क के पास आए और उन्हें रिव्यू लेने को कहा।
क्लार्क ने स्मिथ की बात मानते हुए रिव्यू लिया और रिव्यू में दिखा कि रहाणे आउट थे। रहाणे के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील किसी भी खिलाड़ी ने नहीं की थी। अगर स्मिथ क्लार्क को रिव्यू लेने को नहीं कहते तो रहाणे आउट नहीं होते।