मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup 2015, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2015 (18:46 IST)

स्मिथ ने करवाया रहाणे को आउट

स्मिथ ने करवाया रहाणे को आउट - World Cup 2015, Ajinkya Rahane
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीब वाकिया हुआ जब भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ के कारण आउट हुए।

दरअसल हुआ यूं कि पारी के 37वें ओवर में मिचेल स्टॉर्क की तेज़ गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर निकल रही थी। रहाणे ने थर्डमैन की ओर खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे चूक गए। गेंद विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के दस्तानों में समा गई। विकेट कीपर सहित किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपील नहीं की। तभी स्मिथ कप्तान माइकल क्लार्क के पास आए और उन्हें रिव्यू लेने को कहा।

क्लार्क ने स्मिथ की बात मानते हुए रिव्यू लिया और रिव्यू में दिखा कि रहाणे आउट थे। रहाणे के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील किसी भी खिलाड़ी ने नहीं की थी। अगर स्मिथ क्लार्क को रिव्यू लेने को नहीं कहते तो रहाणे आउट नहीं होते।