सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 29 मार्च 2015 (18:16 IST)

एमसीजी ने दिखाया सचिन तेंदुलकर के प्रति प्यार

एमसीजी ने दिखाया सचिन तेंदुलकर के प्रति प्यार - Sachin Tendulkar
मेलबर्न। अब उनके हाथ में बल्ला नहीं होता है लेकिन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं और इसकी एक बानगी रविवार को यहां तब देखने को  मिली, जब वे आईसीसी प्रशासकों के साथ विश्व कप फाइनल के समापन समारोह में भाग लेने के  लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे।
ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से जीत के बाद समापन समारोह में भाग लेने वाले लोगों में  सबसे बड़ा नाम तेंदुलकर का था। तेंदुलकर का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
 
प्रस्तोता मार्क निकोलस समारोह में हिस्सा लेने वाली हस्तियों के नाम पर पढ़ रहे थे। इनमें  आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन भी शामिल थे। उन्होंने जैसे ही तेंदुलकर का नाम लिया लोगों ने  तालियां बजाकर खुशी जताई।
 
इस भारतीय बल्लेबाज ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। विश्व कप के ब्रांड एम्बेसेडर  इस 41 वर्षीय बल्लेबाज ने 'मैन ऑफ द मैच' जेम्स फाकनर और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' मिशेल  स्टार्क को ट्रॉफियां सौंपीं। (भाषा)