रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Kumar Dharmasena
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 29 मार्च 2015 (13:32 IST)

अंपायर धर्मसेना ने रचा इतिहास

अंपायर धर्मसेना ने रचा इतिहास - Kumar Dharmasena
मेलबर्न। क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग कर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ने एक नया इतिहास रच दिया।
 
धर्मसेना ऐसे पहले अंपायर बन गए है जो बतौर खिलाड़ी विश्व कप फाइनल खेलने के बाद अंपायर के रूप में भी विश्व कप फाइनल मैच का हिस्सा बने।
 
धर्मसेना इस मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलरबरा के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि धर्मसेना 1996 में विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम के सदस्य थे। उस समय श्रीलंका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप हासिल किया था।