• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. India-Australia semifinal match, speculative
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2015 (15:16 IST)

सेमीफाइनल में भारत की हार बता रहा है सट्टा बाजार

सेमीफाइनल में भारत की हार बता रहा है सट्टा बाजार - India-Australia semifinal match, speculative
26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसे लेकर क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह है, लेकिन सटोरिया बाजार भारत की जीत को लेकर सशंय में है। गुजरात के सटोरियों के अनुसार फाइनल में चैंपियन बनकर न्यूजीलैंड उभरेगी यानी न्यूजीलैंड पर सट्टा लगाने वाले को 1 रुपए के बदले 1 रुपए15 पैसा मिलेगा, वहीं सेमीफाइनल के आखिरी मैच में भारत से मुकाबला कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया पर 1 रुपए के बदले 1 रुपए 65 पैसों का भाव मिलेगा, वहीं पिछले वर्ल्ड कप का विश्व विजेता और इस बार फिर चैंपियन बनने की राह पर बढ़ रहे भारत पर 1 रुपए के बदले 5 रुपए 20 पैसे का भाव मिलेगा।

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाच सेमीफाइनल मैच पर तकरीबन 2000 करोड़ रुपए का सट्टा खेला जाएगा। गुजरात के बुकीज के अनुसार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत होगी, जिसका भाव 43 पैसा और भारत का भाव 2.25 रुपया है।

गुजरात के बुकीज के मुताबिक सेमीफाइनल में भारत विश्वकप से आउट हो जाएगा। दूसरी ओर महाराष्ट्र के सट्टा बाजार के अनुसार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 1 रुपए लगाने पर 5 रुपए का फायदा होना तय है, जबकि भारत पर एक रुपए लगाने पर 5 रुपए 30 पैसा का भाव मिलेगा।