गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, n. Srinivasan
Written By
Last Updated :दुबई , सोमवार, 30 मार्च 2015 (15:19 IST)

वर्ल्ड कप 2015 के बारे में क्या बोले श्रीनिवासन

वर्ल्ड कप 2015 के बारे में क्या बोले श्रीनिवासन - Cricket World Cup 2015, n. Srinivasan
दुबई। आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने रविवार को खत्म हुए विश्व कप को क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोकप्रिय बताते हुए कहा कि इसकी सफलता ने साबित कर दिया है कि वनडे क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 93,000 से ज्यादा दर्शकों के सामने रविवार को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीता।

श्रीनिवासन ने कहा कि इस विश्व कप के आयोजन से आईसीसी बहुत खुश है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आईसीसी की ओर से मैं सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को 5वीं बार खिताब जीतने पर बधाई देना चाहूंगा। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी।

उन्होंने कहा कि यह अद्भुत टूर्नामेंट था जिसकी यादें लंबे समय तक ताजा रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में नए मानदंड कायम किए हैं। उन्हें बधाई बल्कि सभी टीमों को बधाई जिन्होंने पिछले 7 सप्ताह शानदार खेल दिखाया और दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन किया। श्रीनिवासन ने सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इस स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी आसान नहीं होती। मैं आईसीसी स्टाफ और स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन राफ वाटर्स, सीईओ जॉन हर्नडेन, न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख थेरेसे वाल्श और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले 3 साल कड़ी मेहनत करके इस आयोजन को कामयाब बनाया। (भाषा)