• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media claims mosquitoes inoculated with Viagra escape from high-security lab of wuhan, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 जून 2021 (13:28 IST)

Fact Check: चीन की लैब से भागे वियाग्रा का इंजेक्शन लगाए गए मच्छर? जानिए पूरा सच

Fact Check: चीन की लैब से भागे वियाग्रा का इंजेक्शन लगाए गए मच्छर? जानिए पूरा सच - social media claims mosquitoes inoculated with Viagra escape from high-security lab of wuhan, fact check
चीन की वुहान लैब को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वुहान की एक हाई-सिक्योरिटी लैब से ऐसे हजारों मच्छर भाग गए हैं जिन्हें यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा का इंजेक्शन लगाया गया था। इस खबर को देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है।

क्या हो रहा वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने World News Daily Report नाम की वेबसाइट की एक खबर की लिंक शेयर करते हुए लिखा, “बस यही बाकी रह गया था”।



कई अन्य यूजर्स ने ट्विटर पर यह लिंक शेयर करते हुए इसी तरह का दावा किया है।





इस खबर को Maravi Post और Naija Live TV ने भी पब्लिश किया है। इसके लिंक को भी कुछ यूजर्स ने शेयर किया है।



क्या है सच्चाई-

वायरल खबर की पड़ताल शुरू करते हुए हमने World News Daily Report के पेज को ध्यान से देखा, तो हमने पाया कि पेज के नीचे एक डिस्क्लेमर दिया गया है। उसमें लिखा है कि “इस वेबसाइट में लिखे सभी लेख काल्पनिक व्यंग्य हैं। यहां तक कि लेखों में जिन नामों का जिक्र है, वे भी पूरी तरह से काल्पनिक लोगों के हैं। अगर किसी जीवित या मृत व्यक्ति से इनकी समानता होती है तो इसे मात्र एक करिश्मा कहा जाएगा।” इससे स्पष्ट है कि वायरल खबर फेक है।

इससे पहले World News Daily Report का एक और काल्पनिक आर्टिकल ‘USA: Mother Gives Birth to 17 Babies at Once!’ भी वायरल हुआ था। उस वक्त भी वेबदुनिया ने इसकी सच्चाई बताई थी।
ये भी पढ़ें
Alert in Bengal: बंगाल में भारी बारिश, जलमग्‍न हुईं सड़कें, 3 दिन का अलर्ट