• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Shah Rukh Khan donate Rs 5 crore for Ayodhya Ram temple, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (12:27 IST)

Fact Check: क्या शाहरुख खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 5 करोड़ का दान, जानिए सच...

Fact Check: क्या शाहरुख खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 5 करोड़ का दान, जानिए सच... - Did Shah Rukh Khan donate Rs 5 crore for Ayodhya Ram temple, fact check
अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है। देश भर के श्रद्धालु मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दान किया है।

क्या है वायरल-

कई फेसबुक यूजर्स एक ग्राफिक कोलाज शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक तरफ एक मंदिर का डिजाइन बना है और दूसरी तरफ शाहरुख खान की तस्वीर है। कोलाज के ऊपर लिखा है, ‘शाहरुख खान राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिर ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये का दान करेंगे’।

ग्राफिक्स में ‘दैनिक भास्कर’ की एक क्लिपिंग भी है, जिसमें लिखा है, “शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के एक सीनियर मैनेजर ने बताया कि शाहरुख खान ने राम मंदिर के लिए 5 करोड़ मंदिर ट्रस्ट को देने का हमें ऑर्डर दिया है।”

क्या है सच-

दैनिक भास्कर ने शाहरुख खान की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दान देने की कोई खबर पब्लिश नहीं है। भास्कर ने खुद इस बात का खंडन किया है।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर इस बारे में सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें शाहरुख खान की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को दान देने का जिक्र हो।

इसके बाद हमने शाहरुख खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट  के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स चेक किए। यहां भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिससे पुष्टि हो सके कि शाहरुख ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दान किए हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी वायरल दावे को खारिज करते हुए इसे गलत और फर्जी खबर बताया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि शाहरुख खान की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दान देने का वायरल दावा फर्जी है।


ये भी पढ़ें
Data Story : पहले 157 दिन में हुए थे 10 लाख कोरोनावायरस संक्रमित, अब 21 दिन में ही हो गए डबल