बहुत मधुर होंगे पति-पत्नी के रिश्ते, यह 7 उपाय आजमा कर देखें...
हम सभी यही सोचकर रिश्ता बनाते हैं कि वह खूबसूरत रहेगा लेकिन समय के साथ उसमें फीकापन आने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सरल उपाय जो आपके रिश्तों को बचाए और प्यार में मिठास बढ़ाए।
* खिड़की के पास बिस्तर न लगाएं।
* बिस्तर कभी भी खिड़की से सटाकर न लगाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव होता है।
* अगर फिर भी ऐसा संभव न हो पाए तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों पर असर नहीं कर पाएगी।
* घर में रोज घी का दीपक जलाना चाहिए।
* दीये की लौ दक्षिण दिशा में रखकर जलाएं।
* दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो।
* दिशा का ध्यान अगर न रख पाएं तो दीपक के मध्य में बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।