बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. vastu tips
Written By

जीवन में शांति के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स...

जीवन में शांति के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स... - vastu tips
* आपके जीवन को स‍ुख-शांति से भर देंगे 5 टिप्स ... 
 
वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व है। हम भवन, दुकान या ऑफिस सजाते वक्त कई बार छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं। इस वजह से हमारे घर-परिवार की सुख-शांति छिन जाती है और इसी परेशानी से निजात पाने हेतु ये 5 टिप्स आपके लिए बहुउपयोगी साबित होंगे। आप भी आजमाएं...
 
* मुख्य द्वार है अशुभ तो क्या करें : 
 
उपाय- यदि दुकान का मुख्य द्वार अशुभ है या दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में है तो ‘यमकीलक यंत्र' का पूजन करके स्थापना करें।
 
* कैसे बनाएं रखें घर की शांति :
 
- शयनकक्ष में झाडू न रखें। तेल का कनस्तर, अंगीठी आदि न रखें। व्यर्थ की चिंता बनी रहेगी। 
 
उपाय- यदि कष्ट हो रहा है तो तकिए के नीचे लाल चंदन रख कर सोएं।
 
* अगर दुकान/काम में न लगे मन :
 
उपाय- दुकान में मन नहीं लगता हो तो श्वेत गणपति की मूर्ति विधिवत पूजा करके मुख्य द्वार के आगे और पीछे स्थापित करना चाहिए।
 
* दुकान में होती है चोरी, तो करें ये उपाय :  
 
उपाय- यदि दुकान में चोरी होती है तो दुकान की चौखट के पास पूजा करके मंगल यंत्र स्थापित करें।
 
* अगर सरकारी कर्मचारी से परेशान है : 
 
उपाय- यदि सरकारी कर्मचारी द्वारा परेशान हैं तो सूर्य यंत्र की विधिवत पूजा करके दुकान में स्थापना करें।

ये भी पढ़ें
हिन्दी निबंध : क्रिसमस (बड़ा दिन)