रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Lal Kitab ke Upaya
Written By अनिरुद्ध जोशी
Last Updated : शनिवार, 29 जनवरी 2022 (17:10 IST)

आपका जन्म सोमवार को 4 से 7 के बीच हुआ है तो ये काम जरूर करें, मां और बहन खुश रहेंगी

आपका जन्म सोमवार को 4 से 7 के बीच हुआ है तो ये काम जरूर करें, मां और बहन खुश रहेंगी - Lal Kitab ke Upaya
लाल किताब के अनुसार वार और समय अनुसार व्यक्ति का भविष्य बताया जाता है। यदि किसी व्यक्ति का जन्म सोमवार को 4 बजे से 7 बजे के बीच हुआ है तो जानिए कि कैसा होगा भविष्य और क्या करना चाहिए उपाय।
 
 
1. भविष्य : यदि आपका जन्म सोमवार को हुआ है और वह भी शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे के बीच हुआ है तो ऐसा इंसान निष्कपट और मन का साफ होगा। सीधे रास्ते पर चलने वाला होगा। यदि वह ऐसा है तो उसके उत्तम हालात होंगे और वह कुल को तारने वाला होगा। घर, धन और वाहन सब कुछ होगा परंतु यदि वह गलत रास्ते पर चला है या कोई गलती हुई है तो ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं कि सब कुछ बर्बाद हो सकता है और आदमी आत्महत्या के बारे में सोचने लगे।
 
कहते हैं कि सोमवार को शाम 4 से 7 बजे के बीच जन्में जातक दिल के तो साफ होते हैं परंतु दिल के कमजोर भी होते हैं। हालांकि उसकी बेटी राज करती है और वह बेटी के भाग्य से हालत को सुधार लेता है। और यदि ऐसे समय में सूर्य पांचवें और बृहस्पति 9वें घर में बैठा हो तो यह राजयोग माना जाता है। ऐसा व्यक्ति फिर जिस भी कार्य में हाथ डालता है वह सफल हो जाता है और उसकी पुश्तें बैठे बैठे खाती है।
 
सावधानी : ऐसे समय में जन्मा जातक तोता, मैना या किसी भी प्रकार का पक्षी नहीं पालें अन्यथा सभी कुछ नष्ट हो जाएगा।
 
उपाय : यदि मां या बहन को किसी भी प्रकार की समस्या है तो पलाश के 101 पत्ते लेकर उन्हें दूध से धोएं और बहते जल में बहा दें और चार बुधवार खाली मटका ढक्कन लगा करके उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। दोनों के हालात सुधर जाएंगे।
 
नोट : उपरोक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।