शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Heavy Luggage at home

वास्तु : उत्तर-पूर्व में बिलकुल ना रखें भारी सामान....

Heavy Luggage at home
* गलत दिशा में रखेंगे हैवी सामान तो होगा नुकसान
 
अकसर देखने में आता है कि घर का भारी सामान ईशान में या उत्तर-पूर्व की दिशा में रख दिया जाता है। कभी-कभी मशीन भी इस दिशा में रख दी जाती है। ऐसी स्थिति में हमें लाभ के बजाय नुकसान ही मिलता है। निरंतर हानि का सामना करना पड़ता है।
 
कई मकानों में पूर्व या उत्तर दिशा के मकानों में ताक बना लिए जाते हैं और पुराना सामान भर दिया जाता है, जबकि ऐसा करने से अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है और हमें इसका भान तक नहीं होता है। 
हम यदि दक्षिण-पश्चिम में ताक बनाएं तो सामान रखने में अधिक सुविधा होकर अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है। इसी प्रकार मशीन या भारी वस्तु को दक्षिण दिशा में आग्नेय कोण से लेकर नैऋत्य कोण तक रखें तो जीवन की गाड़ी अधिक सुचारु रूप से चलेगी। मशीनी कार्य करने वाले कारीगरों को भी इसी दिशा में बिठाना चाहिए।
 
अकसर देखने में आया है कि रहवासी मकानों में ऊपरी मंजिलों में रेडीमेड की सिलाई की जाती है, ऐसा गलत है। इस प्रकार करने से मकान की उम्र कम होती है। निरंतर कंपन होने से तनाव भी बढ़ता है।
 
उपरोक्त बातों का ध्यान रखें तो अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है।

 
ये भी पढ़ें
ऐसे अर्पित करेंगे देवताओं को नैवेद्य तो वे होंगे अति प्रसन्न, जानें 12 नियम...