• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Astro tips for marriage
Written By

Vastu tips for marriage : शादी जल्दी करने की इच्छा है तो इन 11 बातों का रखें विशेष ध्यान

vivah
अविवाहित युवक हो या युवती जिसका विवाह नहीं हो रहा है और अनेक बाधाएं आ रही हैं, उन्हें घर के नैऋत्य कोण अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले कोण में सोना चाहिए, इससे शीघ्र विवाह योग बनेंगे। 
 
यदि किसी परिवार में अलग से कमरा न हो तो वह नैऋत्य कोण वाली जगह में सोएं और लाभ पाएं।
 
कुंवारे लड़के या लड़कियों के शयन कक्ष में हरे पौधे या फूलों का गुलदस्ता नहीं रखें। फेंगशुई में इसे लकड़ी तत्व को माना है एवं लकड़ी तत्व येंग ऊर्जा को बढ़ाता है, अतः येंग ऊर्जा अधिक होगी तो विवाह में बाधा पैदा करेगी।
 
 शयन कक्ष में गहरे व लाल रंग के पुष्प कदापि न हों क्योंकि ये शुभ नहीं माने जाते। 
 
सफेद रंग के परदे या सोने के बिस्तर पर सफेद रंग की चादर शुभ रहेगी। 
 
टी.वी., टेलीफोन या कम्प्यूटर भी न शयन कक्ष में रखें, न ही किताबों को रखें क्योंकि इनके होने से सोने में बाधा रहेगी और नींद नहीं आएगी।
 
अविवाहित युवक या युवती को कभी भी दरवाजे के सामने सिर या पांव नहीं रखना चाहिए। 
 
नैऋत्य कोण में क्रिस्टल ट्री रखें तो उत्तम रहेगा। 
 
नैऋत्य कोण वाले कमरे में प्रेमी युगल के चित्र लगाएं। 
 
 मोर-मोरनी या लव बर्ड्स के चित्र भी लगा सकते हैं।
 
शयन कक्ष में हल्के गुलाबी परदे लगा सकते हैं। 
 
इस प्रकार यदि अविवाहितों के लिए उपाय किए जाएं तो विवाह से बाधा दूर होगी एवं उत्तम रिश्ते आने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
दत्तात्रेय जयंती 2019 : 11 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय का अवतरण दिवस, पढ़ें सती अनुसूया की अनोखी कथा