• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. yogi adityanath
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (16:37 IST)

UP: गणेश चतुर्थी को लेकर योगी ने दिए निर्देश, प्रोटोकॉल का करें पालन

UP: गणेश चतुर्थी को लेकर योगी ने दिए निर्देश, प्रोटोकॉल का करें पालन | yogi adityanath
लखनऊ। गणेश चतुर्थी को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न होने दी जाए तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित की जा सकेंगी। लोग घरों व मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर सकेंगे, वहीं अनावश्यक भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी। ये आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अफसरों संग बैठक में दिए। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करवाते हुए लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान देने के निर्देश दिए।

 
उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के संबंध में जारी प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाए। बुखार, दस्त और डायरिया की दवाइयां वितरित की जाएं। सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था है। फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, मथुरा आदि प्रभावित जनपदों की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए।
ये भी पढ़ें
कुश्‍ती के एक दांव में पहलवान हो गया हमेशा के लिए चित, 60 हजार में किया ‘मौत का सौदा’