मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. truck hits bus in barabanki, 4 dies
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (10:15 IST)

यूपी के बाराबंकी में खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

uttar Pradesh
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
नेपाल से गोवा जा रहे श्रमिकों से भरी एक डबल डेकर बस का टायर रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में पंक्चर हो गया। इसे सड़क किनारे रोककर ठीक किया जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
 
इस घटना में घायल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। घायलों में से 2 को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी 8 का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी लोगों को नेपाल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें
UGC ने जारी की नई गाइडलाइन, विद्यार्थी कर सकेंगे डुअल कोर्स भी