रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Train bins derailed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (09:31 IST)

रामपुर में ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त

रामपुर में ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त - Train bins derailed
फाइल फोटो

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के शहजादपुर क्षेत्र में दिल्ली-मुरादाबाद रेल खण्ड पर बुधवार रात एक ट्रेन के सात खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से यात्री गाड़ी के ग्यारह डिब्बे मरम्मत के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे। ट्रेन जब रामपुर के शाहजापुर इलाके के धमोरा चौकी के पास से गुजर रही थी तभी ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे में ट्रेन के गार्ड के घायल होने की सूचना है। हादसे के कारण करीब 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।

सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में सोनिया और राहुल साझा करेंगे मंच, जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र