बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM Yogi on gandhi jayanthi
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (11:21 IST)

सीएम योगी का वादा, गांधी जी के ‘रामराज्य’ की संकल्पना को करेंगे साकार

सीएम योगी का वादा, गांधी जी के ‘रामराज्य’ की संकल्पना को करेंगे साकार - CM Yogi on gandhi jayanthi
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ‘रामराज्य’ की उनकी संकल्पना को साकार करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।
 
योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
 
योगी इस अवसर पर गांधी जी और स्वतंत्रता आंदोलन के अन्य शहीदों की याद में आज शाम यहां स्थित गांधी भवन के सामने शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित दीपदान समारोह में भी शिरकत करेंगे।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की स्वतंत्रता में वीरगति प्राप्त ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गोमती नदी के तट पर दीपदान करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
मन की बात में पीएम मोदी ने बापू को किया याद, कहा- नेशनल वॉर मेमोरियल जरूर जाएं