• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. cm yogi adityanath cricketer mohammed shami up assembly mahakumbh
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (18:40 IST)

योगी आदित्यनाथ ने बदला क्रिकेटर का नाम, अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद हैरान हुए लोग

योगी आदित्यनाथ ने बदला क्रिकेटर का नाम, अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद हैरान हुए लोग - cm yogi adityanath cricketer mohammed shami up assembly mahakumbh
योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तमाम तरह के दुष्प्रचार की सच्चाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताई। सीएम योगी जब विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दे रहे थे, उसी समय उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम भी लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया
इसके बाद लोग सोच में पड़ गए कि अखिलेश आखिर किस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं।  सीएम योगी का ये बयान विपक्ष के भेदभाव वाले आरोपों के संदर्भ में आया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि महाकुंभ में भेदभाव किसी के साथ नहीं हुआ। प्रयागराज महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी स्नान किया।
मुझे याद है कि हर जाति और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ आए हैं तो उन्होंने आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई है। दरअसल, सीएम योगी क्रिकेटर के नाम को लेकर कन्फ्यूज हो गए, क्योंकि मोहम्मद कैफ ने प्रयागराज में डुबकी लगाई थी और इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। वीडियो में कैफ यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि उन्होंने यमुनाजी में ही तैराकी सीखी है। Edited by : Sudhir Sharma