शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Uttar Pradesh assembly elections, Samajwadi Party, Keshav Prasad Maurya
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (23:26 IST)

सपा के 'फैमिली ड्रामे' में हुई बेहतरीन अदाकारी : केशव प्रसाद मौर्य

सपा के 'फैमिली ड्रामे' में हुई बेहतरीन अदाकारी : केशव प्रसाद मौर्य - Uttar Pradesh assembly elections, Samajwadi Party, Keshav Prasad Maurya
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के ‘फैमिली ड्रामे’ पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि पटकथा के अनुरूप ही पिता, पुत्र और चाचा ने जनता को भ्रमित करने के लिए बेहतरीन अदाकारी की।
मौर्य ने कहा, फैमिली ड्रामे की पटकथा के अनुसार पिता, पुत्र और चाचा ने सपा सरकार की नाकामी से प्रदेश में व्याप्त अराजकता, दंगे, बलात्कार, लूट, हत्याएं, जबरिया कब्जे के कलंक पर पर्दा डालने तथा जनता को भ्रमित करने के लिए बेहतरीन अदाकारी की है। 
 
उन्होंने कहा, सपा की झण्डाबरदारी में हुआ जवाहरबाग कांड हो या सपा के संरक्षण में पूरे पांच साल अपराधियों द्वारा प्रदेश में अराजकता का तांडव या सरेआम बलात्कारों से महिलाओं की अस्मिता को तार-तार किया गया हो या फिर प्रदेश में अपराधियों द्वारा पुलिसकर्मियों की सिलसिलेवार हत्याओं का दौर रहा हो, यह कलंक सपा के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के माथे से हटने वाले नहीं हैं। 
 
मौर्य ने कहा कि भारतीय इतिहास के सबसे असफल और अक्षम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाकामियों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के कूटरचित ड्रामे से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है।
 
उन्होंने कहा, प्रदेश में हर दिन होने वाले 24 बलात्कार, 21 बलात्कार के प्रयास, 13 हत्याएं, 33 अपहरण, 19 दंगे, 136 चोरियों के समाचार पत्रों में प्रकाशित आंकड़े सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रशासनिक क्षमता का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हैं। (भाषा)