चुनाव के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान, 1665 वाहनों का चालान
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के निर्देश पर कल रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत 1655 वाहनों को चालान किया और बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल रात नौ बजे से 12 बजे तक प्रदेशभर में पुलिस ने सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पेट्रोल पम्प आदि पर चेकिंग अभियान चलाया था।
अभियान के दौरान 134 अवैध हथियार और 183 जीवित तथा 23 खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस बीच 13 दो पहिया वाहन जब्त किए गए और 1665 वाहनों का चालान किया गया। अभियान के दौरान 10238 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माने के तौर पर पांच लाख 18 हजार 650 रुपए वसूले गए। (वार्ता)