गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2023-24
  3. बजट न्यूज़ 2023
  4. Budget 2023 : where did the rupee come from and where did it go
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (17:33 IST)

Budget 2023 : रुपया कहां से आया और कहां गया?

Budget 2023 : रुपया कहां से आया और कहां गया? - Budget 2023 : where did the rupee come from and where did it go
नई दिल्ली। Budget 2023-24 : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश 45.03 लाख करोड़ रुपए के आम बजट में रुपया कहां से आया और कहां गया। एक रुपया में किस मद से कितने पैसे आए और किस मद में कितने पैसे गए का विवरण निम्न प्रकार है-
100 पैसे में
कंपनी कर से 15 पैसे
आयकर कर से 15 पैसे
सीमा शुल्क से 4 पैसे
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से 7 पैसे
माल एवं सेवा कर और अन्य कर से 17 पैसे
गैर कर प्राप्तियां 6 पैसे
गैर ऋण पूंजी प्राप्तियां 2 पैसे
और उधार एवं अन्य देनदारियां 34 पैसे
इसी प्रकार से 100 पैसे में से व्यय
केन्द्रीय क्षेत्र की योजना 17 पैसे
ब्याज भुगतान 20 पैसे
रक्षा 8 पैसे
सब्सिडी 7  पैसे
वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हस्तातंरण और अन्य देनदारियां 9 पैसे
करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा 18 पैसे
पेंशन 4 पैसे
अन्य व्यय 8 पैसे
केन्द्र प्रायोजित योजनाएं 9 पैसे शामिल है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
Budget 2023-24: Income Tax Slabs पर ममता बनर्जी को क्यों आया गुस्सा, बताया चुनावी बजट