मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Satish Kumar in Olympic Boxing Quarterfinals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (10:20 IST)

Tokyo Olympics: जमैका के बॉक्सर को खूब पड़े सतीश कुमार के मुक्के, शानदार जीत के साथ बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

Tokyo Olympics: जमैका के बॉक्सर को खूब पड़े सतीश कुमार के मुक्के, शानदार जीत के साथ बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह - Satish Kumar in Olympic Boxing Quarterfinals
टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) ने ओलंपिक में पदार्पण करते हुए जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है। सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4.1 से जीत दर्ज की।

दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला। उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई।



अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5.0 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया। ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके।

जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे।
ये भी पढ़ें
29 जुलाई: 1980 हो या 2021 यह दिन तो है भारतीय हॉकी का, गोल्ड जीता और मात दी गत विजेता को