रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2013 (11:03 IST)

क़दमों की आहट

क़दमों की आहट -
FILE
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
तुझे घाटा न होने देंगे कारोबार-ए-उल्‍फ़त में,
हम अपने सर तेरा ऐ दोस्‍त हर इल्‍ज़ाम लेते हैं।

-फ़िराक़ गोरखपुरी