बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Salman Khan Big Boss 12,
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (21:37 IST)

बिग बॉस 12 में सलमान के साथ नजर आ सकती हैं कैटरीना

Salman Khan
'बिग बॉस’में भाग ले चुके प्रतिभागी विकास गुप्ता ने संकेत दिया है कि इस रियलिटी शो के आगामी सीजन में जोड़ियां भाग ले सकती हैं।  साल 2006 में जब शो की शुरुआत हुई थी तो फिल्म, टेलीविजन, खेल, राजनीति आदि विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां बिग बॉस के घर में आई थीं। अटकलें ये भी हैं कि सलमान के साथ इस बार कैटरीना भी बिग बॉस 12 में दिखाई दे सकती हैं।

पिछले दो सीजन से शो में आम लोग भी देखे जा रहे हैं, लेकिन शो के 12वें सीजन में मां-बेटे या भाई-बहन और ऐसी अन्य जोड़ियां भाग ले सकती हैं। विकास ने कल रात एक समारोह से इतर यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे पक्की तरह नहीं पता कि जोड़े आ रहे हैं या नहीं।

मुझे यह पता है कि इस बार जोड़ियां होंगी। ये मां-बेटे की या भाई-बहन की जोड़ियां भी हो सकती हैं। यह मजेदार होगा। जब एक-दूसरे को जानने वाले दो लोग शो में जाते हैं तो बहुत मजा आजा है जैसा प्रियांक शर्मा और मेरे साथ हुआ। हम एक-दूसरे को जानते थे।

हमें लगा कि हम मिलकर खेलेंगे लेकिन हम एक दूसरे के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि यह देखना मजेदार होगा कि आने वाले लोग अपने रिश्तों को बचाने की कोशिश करते हैं या गेम खेलते हैं।  इस तरह की अटकलें भी हैं कि इस बार शो को सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी प्रस्तुत कर सकती हैं। (भाषा)