शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Konda Visheshwar Reddy
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 नवंबर 2018 (16:27 IST)

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस में होंगे शमिल, राहुल गांधी से की मुलाकात

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस में होंगे शमिल, राहुल गांधी से की मुलाकात - Konda Visheshwar Reddy
हैदराबाद। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख आरसी खूंटिया ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति छोड़ चुके लोकसभा सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस में शामिल होंगे।


रेड्डी ने विभिन्न स्तरों पर निराशा व्यक्त करते हुए मंगलवार को पार्टी छोड़ दी थी। खूंटिया ने बताया कि रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई।

उन्होंने बताया कि रेड्डी औपचारिक तौर पर राज्य के मेडचल में 23 नवम्बर को प्रस्तावित कांग्रेस की रैली में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे। टीआरएस के लोकसभा में उपनेता बी विनोद कुमार ने उनके पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दल से उनके जाने का कोई असर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश, राजस्थान में किसको जिता रहा है सट्‍टा बाजार