• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yogeshwar Dutt, Indore
Written By
Last Updated : रविवार, 27 नवंबर 2016 (23:29 IST)

ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त इंदौर में

Other Sports News
इंदौर। भारत के सितारा पहलवान व ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त सोमवार 28 नवंबर को शहर में होने वाले 51 लाख रुपए के इनामी दंगल के पोस्टर व हैंडविल लांचिंग के लिए आ रहे हैं।
इंदौर जिला कुश्ती विकास परिषद् के अध्यक्ष धीरज ठाकुर व सचिव चंदन सिंह बैस ने बताया कि शहर आगमन पर योगेश्वर का भव्य स्वागत किया जाएगा। लांचिंग दंगल स्थल सुपर कॉरिडोर पर शाम 6.30 बजे की जाएगी साथ ही वेे दंगल के लिए बनाए जा रहे अस्थाई स्टेडियम के निर्माण स्थल का अवलोकन भी करेंगे। 
 
प्रदेश के इस सबसे बड़े दंगल की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। दंगल में देश के अनेक हिन्द केसरी व भारत केसरी पहलवानों के साथ अनेक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली पहलवान भी जौहर दिखाएंगे। यह दंगल जनवरी माह में होगा।