• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. पहलवान रविंदर डोप परीक्षण में नाकाम, नाडा ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (09:56 IST)

पहलवान रविंदर डोप परीक्षण में नाकाम, नाडा ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध

Wrestler Ravinder Kumar | पहलवान रविंदर डोप परीक्षण में नाकाम, नाडा ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध
नई दिल्ली। पहलवान रविंदर कुमार पर डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण शुक्रवार को 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया, लेकिन इस पूरे मामले में उस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जब नाडा ने उसे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बताया, जबकि ऐसा नहीं था।

नाडा के सोशल मीडिया पेज में कहा गया कि डोपिंग में नाकाम रहने वाले पहलवान ने पिछले वर्ष अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है, लेकिन बाद में यह जानकारी गलत पाई गई, क्योंकि रविंदर ने ऐसा कोई पदक नहीं जीता है।

दरअसल पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रविंदर दहिया ने रजत पदक जीता था। रविंदर दहिया ने कहा कि नाडा ने उनका परीक्षण नहीं किया है। यह भ्रम एक जैसे नाम की वजह से फैला। रविंदर दहिया ने कहा, मैं वो रविंदर नहीं हूं, जिस पर जिक्र नाडा कर रहा है। नाडा ने मेरा परीक्षण नहीं किया है। मैंने वायुसेना में काम किया है, पुलिस के साथ नहीं।

रविंदर का नमूना पिछले साल फरवरी मार्च में जयपुर में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था। नाडा ने उन्हें पिछले साल 14 मई को अस्थाई रूप से निलंबित किया था।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना