रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wang Kiang in hongkong open final
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (21:38 IST)

गार्बाइन मुगुरुजा को हराकर वांग कियांग हांगकांग फाइनल में पहुंचीं

Wang Kiang
हांगकांग। चीन की नंबर 1 खिलाड़ी वांग कियांग ने पूर्व विंबलडन चैंपियन गार्बाइन मुगुरुजा को 6-7, 6-4, 7-5 से हराकर पहली बार हांगकांग ओपन फाइनल में जगह बनाई।
 
विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर की खिलाड़ी ने बारिश के कारण देर से हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2 घंटे पहले एलिना स्वितोलिना को हराया था।
 
अब रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना डायना यास्त्रेमस्का से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में झांग शुआई को शिकस्त दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी के इंकार से राष्ट्रीय चयन समिति को होना पड़ा शर्मसार...