• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh Superstar Boxer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (19:38 IST)

विजेंदर के खिलाफ उतरेंगे ब्रिटिश चैंपियन रॉकी

Vijender Singh
नई दिल्ली। ब्रिटिश और कॉमनवेल्थ चैंपियन रॉकी फील्डिंग अपना खिताब बचाने के लिए आगामी 30 मार्च को भारत के सुपर स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के खिलाफ उतरेंगे।
       
राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी परिषद के ताजा बुलेटिन में ब्रिटिश और कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेड चैंपियन रॉकी फील्डिंग को भारतीय सुपर स्टार विजेंदर के खिलाफ अपना सुपर मिडल वेट खिताब बचाने के लिए कहा गया है। यह जबरदस्त मुकाबला ब्रिटेन में आगामी 30 मार्च को होगा और इन दोनों चैंपियन मुक्केबाजों के बीच इस मुकाबले का भारतीय खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।
         
फील्डिंग ने गत 30 सितंबर को लीवरपूल में डेविड ब्रॉफी को पीटकर यह बेल्ट जीती थी। दूसरी ओर 31 वर्षीय विजेंदर प्रो मुक्केबाज बनने के बाद से लगातार नौ मुकाबले जीत चुके हैं। दोनों के बीच इस मुकाबले के नियम एवं शर्तों की घोषणा अगले कुछ महीनों में की जाएगी।
         
फील्डिंग हालांकि डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ऑरियंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंदर से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं और अपने 26 मुकाबलों में 14 नॉकआउट सहित 25 मुकाबले जीत चुके हैं। लेकिन विजेंदर ने भी अपने पिछले नौ मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की कलई खोली