शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Under-17 World Cup, Female Assistant Referee
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (20:09 IST)

अंडर-17 विश्व कप में पहली बार दिखेंगी महिला सहायक रैफरी

अंडर-17 विश्व कप में पहली बार दिखेंगी महिला सहायक रैफरी - Under-17 World Cup,  Female Assistant Referee
नई दिल्ली। 6 अक्टूबर से यहां शुरू होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप एक तरह से रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है क्योंकि इस फीफा पुरुष प्रतिस्पर्धा में पहली बार महिला सहायक रैफरी दिखाई देंगी।
 
फुटबॉल की विश्व संचालन संस्था फीफा ने कहा कि पहली बार पुरुष टूर्नामेंट में महिला सहयोगी रैफरियों को शामिल किया जाएगा।
 
फीफा ने कहा, ‘फीफा ने सात सहयोगी रैफरियों को चुना है, लेकिन पहली बार इसमें फीफा ने पुरूष टूर्नामेंट के लिए महिला रैफरियों को भी चुना है। संयुक्त तैयारियों में दिखे परिणाम और सुधारों से दिखा कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरी अपने पुरुष साथियों के साथ पुरुष टूर्नामेंट में अधिकारी बनें।’ 
 
फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने कहा, ‘हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरियों को फीफा के पुरुष टूर्नामेंट के साथ शामिल किया जाए। पिछले साल उन्होंने पुरुष मैच अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया था और अब हम उन्हें टूर्नामेंट में एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पांचवें वनडे मैच के हाईलाइट्‍स