शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sushil Kumar, Star Wrestler
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (00:29 IST)

चार साल में पहली बाउट हारे स्टार पहलवान सुशील कुमार

चार साल में पहली बाउट हारे स्टार पहलवान सुशील कुमार - Sushil Kumar, Star Wrestler
नई दिल्ली। भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार को चार साल में पहली बाउट में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि हमवतन बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया जार्जिया में तबिलिसी ग्रां प्री में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 

 
सुशील को 74 किग्रा वजन वर्ग में पोलैंड के पहलवान आंद्रजेज पियोत्र सोकालस्की से 4-8 से हार मिली। एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए यह सुशील के आदर्श नतीजा नहीं है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हें पिछले महीने हुए ट्रायल्स में भाग नहीं लेने की छूट दी थी।
 
35 वर्षीय पहलवान को पिछले नतीजे और फार्म को देखते हुए यह छूट दी गई थी, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों तीसरा स्वर्ण पदक जीता था। आज की हार से पहले सुशील को इटली के सासारी में मई 2014 में बाउट में हार मिली थी, जिसमें वह फ्रांस के लुका लैम्पिस से पराजित हो गए थे।
 
सुशील को पिछले महीने दो साल के बाद टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में दोबारा शामिल किया गया था।
वहीं 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में बजरंग ने प्री क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन के गोर ओगानेस्यान को शिकस्त दी और अब उनका सामना ईरान के योनेस अलियाकबर इमामिचोघानेई से होगा। 
 
दीपक ने मोलदोवा के जार्जी रूबाएव को शिकस्त दी और अब 86 किग्रा क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत स्थानीय दावेदार सबा चिखराद्जे से होगी। 
 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : ‘वंडर ब्वाय’ एम्बाप्पे को रोकना उरुग्वे के डिफेंस के लिए कड़ी चुनौती