• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams engagement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (20:04 IST)

सेरेना बनेगी अलेक्सिस की दुल्हन, रेडिट के सह-संस्थापक से की सगाई

सेरेना बनेगी अलेक्सिस की दुल्हन, रेडिट के सह-संस्थापक से की सगाई - Serena Williams engagement
वॉशिंगटन। दुनिया की चोटी की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जल्द ही दुल्हन बन सकती है। उन्होंने रेडिट के सह संस्थापक अलेक्सिस ओहानियन के साथ सगाई कर ली है। रेडिट के अपने सत्यापित अकाउंट में सेरेना ने कविता के जरिए अपनी सगाई की खबर दी है। 
35 वर्षीय सेरेना और 33 वर्षीय ओहानियन ने हालांकि शादी की तिथि घोषित नहीं की है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक सेरेना ने अपनी कवितामई रोमांटिक पोस्ट में बताया है कि किस तरह से ओहानियन ने घुटने के बल बैठकर उनके सामने शादी की पेशकश की। 
 
ओहोनियन ने भी अपने अकाउंट से उसका जवाब दिया, ‘और तुमने मुझे इस धरती का सबसे खुश पुरुष बना दिया।’ इसके बाद सेरेना को बधाई भी मिलने लगी और इसमें डब्ल्यूटीए टूर सबसे आगे रहा। डब्ल्यूटीए टूर ने ट्विटर पर सेरेना और ओहानियन की फोटो डालकर बधाई दी है।
 
सेरेना अब भी टेनिस में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 71 एकल खिताब जीते हैं। उन्होंने इस साल विंबलडन जीतकर स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब की बराबरी की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आडवाणी हवा में, रमनसिंह का विमान पट्‍टी पर और.... (वीडियो)