सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Modified: इंडियन वेल्स (अमेरिका) , रविवार, 12 मार्च 2017 (17:58 IST)

सानिया-स्ट्राइकोवा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

Sania Mirza
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने सीधे सेटों में जीत के साथ यहां बीएनपी परिबास ओपन 2017 टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।


 
भारत और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार ने शनिवार रात दूसरे दौर के मुकाबले में इटली की सारा ईरानी और पोलैंड की एलिसा सोसोल्सका की जोड़ी को 64 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया। सानिया और स्ट्राइकोवा ने बेहतर सर्विस की। इस जोड़ी ने 3 ऐस जड़े जबकि ईरानी और एलिसा ने 3 डबल फॉल्ट किए। भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने 9 में से 5 ब्रेक प्वाइंट का फायदा भी उठाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चोंग वेई चौथी बार बने ऑल इंग्लैंड चैंपियन