मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जनवरी 2019 (21:14 IST)

साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के दूसरे दौर में

साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के दूसरे दौर में - Saina Nehwal
जकार्ता। आठवीं वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल ने बुधवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। साइना ने इंडोनेशिया की दीनार दयाह आयस्टाइन को 49 मिनट में 7-21, 21-16, 21-11 से हराया।
 
 
साइना ने पहला गेम आसानी से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत लिए। साइना का दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 4-0 का रिकॉर्ड है।
 
पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को चौथी वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे शुभंकर डे को छठी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने एक घंटे एक मिनट के संघर्ष में 21-14, 19-21, 21-15 से हराया।
 
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी डेनमार्क की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को महिला युगल के पहले दौर में ही हार सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
खुलासा, सकलैन मुश्ताक नहीं कोहली के बचपन के कोच ने खोजी थी 'दूसरा', पाकिस्तानी बल्लेबाज को किया था आउट