सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (00:53 IST)

'शटल परी' साइना नेहवाल और पी. कश्यप विवाह के पवित्र बंधन में बंधे

'शटल परी' साइना नेहवाल और पी. कश्यप विवाह के पवित्र बंधन में बंधे - Saina Nehwal
हैदराबाद। भारत की 'शटल परी' साइना नेहवाल शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। यहां हुए बेहद सादे और पारिवारिक समारोह में साइना ने अपने बैडमिंटन स्टार पी. कश्यप से शादी रचाई। विवाह के बाद साइना ने सोशल मीडिया में विवाह की तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में भारतीय बैडमिंटन के दोनों सुपर स्टार्स बेहद खुश नजर आ रहे थे।
 
ओलंपियन साइना ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 'मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच'। जैसे ही विवाह की तस्वीरें शेयर हुईं, वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

बीते 10 सालों से यह दोनों स्टार साथ-साथ खेल रहे हैं। जब भी साइना और पी. कश्यप के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाते, तो दोनों यह कहकर टाल देते थे कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन यह दोस्ती शुक्रवार को विवाह के अटूट बंधन में बंध गई।
साइना ने कहा था कि साल 2007-08 में हमने बड़े टूर पर एकसाथ यात्रा करनी शुरू की। हमने एकसाथ टूर्नामेंट खेले और एकसाथ ट्रेनिंग ली और एक-दूसरे के मैचों को ज्यादा अहमियत देने लगे। आज की दुनिया में किसी के करीब आना कठिन है, लेकिन हम बड़ी आसानी से एक-दूसरे के करीब आ गए।
ये भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट मैच का दूसरा दिन, कोहली और पुजारा ने भारत को शुरुआती झटको से उबारा