मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna, Asiad
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (00:24 IST)

एशियाई खेलों में फिट रहने के लिए रोहन बोपन्ना रोजर्स कप से हटे

एशियाई खेलों में फिट रहने के लिए रोहन बोपन्ना रोजर्स कप से हटे - Rohan Bopanna, Asiad
नई दिल्ली। कंधे की चोट से उबर रहे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी रोजर्स कप से हट गए है ताकि एशियाई खेलों के लिए फिट रहे। 
 
 
युगल विशेषज्ञ बोपन्ना टोरंटो में खेले जा रहे रोजर्स कप को छोड़कर 14 अगस्त को पालेम्बैंग पहुंचेंगे ताकि वहां की हालात में खुद को ढाल सके। 
 
बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुअर्ड रोजर-वेसेलिन ने छह जुलाई को विम्बलडन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले को बीच में छोड़ दिया था।
 
एशियाई खेलों के तैयारियों के लिए बोपन्ना दिविज शरण के साथ बस्ताद में एक साथ खेलने वाले थे लेकिन चोट के कारण ये संभव नहीं हुआ।
 
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान जीशान अली ने कहा, ‘रोहन अपने कंघे की चोट से उबर गए है लेकिन इस बात का कोई मतलब नहीं बनता है कि वह सिर्फ एक सप्ताह के लिए अमेरिका जाए। आगे बड़े टूर्नामेंट है और उसके लिए आपको फिट रहना होगा।’ 
 
वह इन दो टूर्नामेंटों (रोजर्स कप और अमेरिकी ओपन) में भाग नहीं लेने के कारण लगभग 1000 रेटिंग अंक गवां देंगे लेकिन एशियाई खेलों के लिए कंधे को बचाए रखने के लिए यह फैसला सही है। वह 14 अगस्त को पालेम्बैंग पहुंचेंगे ताकि खुद को वहां के माहौल में ढाल सके।
 
दिविज ने 2014 एशियाई खेलों में युकी भांबरी के साथ जोड़ी बनाकर कांस्य पदक हासिल किया था लेकिन बोपन्ना ने एशियाई या ओलंपिक खेलों में कोई भी पदक नहीं जीता है। 
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस वजह से बेन स्टोक्स हुए बाहर