रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Tennis Player
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (18:01 IST)

रोजर फेडरर चौथी रैंकिंग पर, कोंटा शीर्ष 10 में शामिल

Roger Federer
नई दिल्ली। मियामी ओपन चैंपियन बने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर विश्व टेनिस रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनीं ब्रिटेन की जोहाना कोंटा भी बड़ी छलांग के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गई हैं।
 
मौजूदा 2017 सत्र में ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडियन वेल्स और अब मियामी ओपन टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले फेडरर ने ताजा जारी एटीपी रैंकिंग में 2 स्थान का सुधार किया है और अब 5,305 रेटिंग अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
 
18 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर के हाथों इन तीनों टूर्नामेंटों के खिताबी मुकाबले में शिकस्त झेलने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने भी 2 स्थान का सुधार किया है और वे अब 4,735 रेटिंग अंकों के साथ 5वें पायदान पर हैं। ब्रिटेन के एंडी मरे, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्टेनिसलास वावरिंका के पहले, दूसरे और क्रमश: तीसरे स्थान में कोई बदलाव नहीं आया है।
 
विश्व के शीर्ष 10 पुरुष खिलाड़ियों में कनाडा के मिलोस राओनिक 1 स्थान गिरकर 6ठे, जापान के केई निशिकोरी 3 स्थान खिसकर 7वें नंबर पर हैं। मारिन सिलिच 1 स्थान उठकर 8वें, डोमिनिक थिएम 1 स्थान गिरकर नौवें स्थान पर हैं। फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा 10वें पायदान पर बरकरार हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु अब 'ऑलराउंडर' बन गई हैं : दिनेश खन्ना