मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Switzerland Wimbledon title
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 30 जुलाई 2017 (17:34 IST)

फेडरर ने विंबलडन खिताब को दिया यह नाम

फेडरर ने विंबलडन खिताब को दिया यह नाम - Roger Federer Switzerland Wimbledon title
लंदन। ग्रासकोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने हाल ही में जीते अपने 8वें विंबलडन खिताब को पूर्व ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी 'आर्थर गोर' का नाम दिया है। 
 
फेडरर ने रविवार को अपने 8वें खिताब विंबलडन को फूलों के साथ अपने डाइनिंग टेबल पर रखा और उसकी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि डाइनिंग टेबल पर 'आर्थर' का होना बेहद शानदार। 
 
स्विस खिलाड़ी ने एक दूसरे ट्वीट में लगभग 8 करोड़ प्रशंसकों से पूछा कि अंदाजा लगाओ कि मैंने इसे 'आर्थर' का नाम क्यों दिया है। करीब 42 मिनट बाद फेडरर ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि 'आर्थर गोर', वह नाम है जिन्होंने 1908 में विंबलडन खिताब जीता था। 
 
फेडरर ने ट्वीट कर कहा कि 'आर्थर गोर'। यह वह नाम है जिन्होंने 1908 में विंबलडन खिताब जीता था। ब्रिटिश खिलाड़ी गोर ने 1901, 1908 और 1909 में तीन बार विंबलडन खिताब जीता था। 
 
35 वर्षीय फेडरर ने हाल ही में विंबलडन के फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार विंबलडन का खिताब जीता था और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। फेडरर का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब भी है। उन्होंने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुजारा के पिता की सख्ती में अब कमी आई