Last Updated : गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (11:40 IST)
देल पोत्रो ने तोड़ा फेडरर का यह सपना...
न्यूयॉर्क। अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने 5 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से भिड़ने का उनका सपना तोड़ दिया।
‘जाइंट किलर’ देल पोत्रो ने फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रफेल नडाल से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर के बाहर होने से नडाल ने अपनी नंबर 1 रैंकिंग सुरक्षित रखी है। उन्होंने रूस के आंद्रेइ रुबलेव को महज 97 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।
नडाल 26वीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में खेलेंगे जबकि 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो का यह चौथा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन जीत चुके फेडरर की यह अप्रत्याशित हार है। उनका देल पोत्रो के खिलाफ रिकॉर्ड 16-5 का था।
देल पोत्रो ने जीत के बाद कहा कि मेरी सर्विस दमदार थी। फोरहैंड पर मैंने अच्छा खेल दिखाया और मैं इस जीत का हकदार था। (भाषा)