सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar Ramanathan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (12:16 IST)

रामकुमार सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे दौर से बाहर

रामकुमार सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे दौर से बाहर - Ramkumar Ramanathan
नई दिल्ली। भारत के रामकुमार रामनाथन सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के दूसरे दौर में अमेरिका के जारेड डोनाल्डसन से हारकर बाहर हो गए। 
 
पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में रामनाथन को 4-6, 6-2, 4-6 से पराजय झेलनी पड़ी। इस अमेरिकी खिलाड़ी के हाथों रामनाथन की यह लगातार दूसरी हार है। वे 2015 फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में भी इनसे हारे थे।
 
इस हार के बाद भारत की उम्मीदें रोहन बोपन्ना पर टिकी हैं, जो इवान डोडिज के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और इटली के फेबियो फोगनिनी से खेलेंगे। लिएंडर पेस और अलेक्जेंडर ज्वेरेव की जोड़ी पहले दौर में बाहर हो गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिकी आर्थर ने मेरे साथ की बदतमीजी : अकमल