सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (13:56 IST)

राफेल नडाल ने सिडनी में मैच के बाद कहा, अब दर्द नहीं, स्‍वस्‍थ हूं...

राफेल नडाल ने सिडनी में मैच के बाद कहा, अब दर्द नहीं, स्‍वस्‍थ हूं... - Rafael Nadal
सिडनी। चोटों से जूझ रहे विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सिडनी में प्रदर्शनी मैच खेलने के बाद कहा कि वह स्वस्थ हैं और अब उनकी जांघ में दर्द नहीं है। उन्होंने दर्द की वजह से ही ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से नाम वापस ले लिया था।


स्पेन के इस खिलाड़ी ने कनाडा के मिलोस राओनिच के साथ जोड़ी बनाकर फास्ट4 प्रदर्शनी मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस और जॉन मिलमैन को हराया। फास्ट4 टेनिस में छोटा प्रारूप है जिस तरह से क्रिकेट में ट्वेंटी20 है। नडाल ने कहा कि अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं।

इससे पहले एमआरआई से उनकी बाईं जांघ में खिंचाव का पता चला था जिसके कारण उन्होंने ब्रिस्बेन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इससे उनके अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने को लेकर भी संदेह जताया जाने लगा था।

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा, अब मैं दर्द महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है। सिडनी में उत्साही दर्शकों के सामने यह अच्छी वापसी रही। मैंने वास्तव में यहां खेलने का आनंद लिया। मैं कोर्ट पर वापसी करके खुश हूं। मुझे खुशी है कि मैं स्वस्थ हूं।
ये भी पढ़ें
ODI cricket: टेलर और निकोल्स के शतकों से न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ